शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमाए ? ( how to earn money daily from share market)
आज के समय में स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट से काफी अधिक संख्या में लोग मुनाफा कमा रहे हैं एवं काफी अधिक संख्या में लोग नुकसान भी करा रहे हैं I अगर आप शेयर मार्केट में बिना किसी ज्ञान या उस पर गहरी रिसर्च(Research) के बिना अपने पैसे निवेश कर रहे हैं तो अक्सर आपको शेयर मार्केट से घाटा ही प्राप्त होगा I इस आर्टिकल में हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर देखिए ताकि आपको इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके I
शेयर मार्केट क्या है ( What is Share Market )
शेयर मार्केट जिसे हम स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार भी कहते हैं I शेयर मार्केट एक ऐसा जरिया है जिसकी सहायता से हम किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर में निवेश कर सकते हैं एवं कंपनी में अपनी हिस्सेदारी दर्ज करा सकते हैं या यूं कहें कि कंपनी के हिस्सेदार बन सकते हैं I एवं शेयर मार्केट में कंपनियों के शेयर्स बेचे एवं खरीदे जाते हैं I
शेयर मार्केट ही एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से हम अपने पैसों को कई गुना कर सकते हैं एवं उन्हीं पैसों को गवाह भी सकते हैं I शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमें शेयर मार्केट एवं जिस कंपनी में हम निवेश करना चाहते हैं उसकी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए I
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? ( How to invest money in the share market? )
शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाली दो कंपनियां हैं जिनके द्वारा आप शेयर मार्केट अपना पैसा निवेश कर सकते हैं एवं जिनके नाम आपने कहीं ना कहीं अवश्य ही सुने होंगे I
- National stock Exchange (NSE) जोकि दिल्ली में स्थित है I
- Bombay stock exchange (BSE) जोकि मुंबई में स्थित है I
परंतु आपको इन दोनों कंपनियों मैं खाता खुलवाने के लिए फिजिकली दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं है I क्योंकि इस आधुनिक समय में आप किसी ब्रोकिंग एप्लीकेशन जैसे- Upstox, AngelOne, Groww आदि के द्वारा आप अपना डिमैट अकाउंट(Demat Account)ओपन कर सकते हैं एवं इसके बाद आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं I
अगर आपको शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? इस बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे द्वारा बनाए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसमें हमारे द्वारा यह बताया गया है कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? इसके बारे में संपूर्ण व्याख्या की गई है|
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? ( How to earn money from the share market? )
शेयर मार्केट पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जहां हमें अपना अधिक टाइम नहीं देना पड़ता एवं इसे हम अन्य कार्यों के साथ भी कर सकते हैं एवं अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं I चलिए अब हम इस बारे में चर्चा करते हैं कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाए I
- सर्वप्रथम यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है तो आप बिना किसी अधूरी जानकारी के शेयर मार्केट में निवेश ना करें I निवेश करने से पहले आप शेयर मार्केट एवं जिन कंपनियों में आप निवेश करना चाहते हैं उनके बारे में जानकारी जुटा ले एवं किसी के कहे अनुसार शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर ना खरीदे क्योंकि इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है I
- कभी भी एक ही सेक्टर की कंपनी में ज़्यादा निवेश ना करें I शेयर मार्केट में हमेशा निवेश करते समय अपने पैसों को किसी एक कंपनी के शेयर में ना लगाकर भिन्न-भिन्न कंपनियों में निवेश करें जिससे आपका जोखिम में विविधता लाएं I शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले इस बारे में निष्कर्ष निकाले की आने वाले समय में किस सेक्टर का बाजार अधिक विस्तृत(Expend) होगा और कौन सी कंपनी भविष्य में अधिक, रिटर्ंस दे सकती हैं I
- लालच से बचें : शेयर मार्केट में निवेश करते समय किसी के कहे अनुसार एवं अधूरी जानकारी के साथ किसी भी कंपनी में निवेश करने से बचें I जब तक आपको स्वयं जानकारी प्राप्त ना हो I सर्वप्रथम आप किसी विशेष सेक्टर या कंपनी बारे में स्वयं से एवं किसी अनुभवी इन्वेस्टर या जानकार से इस बारे में चर्चा करें उसके बाद ही कोई कदम उठायें I लालच में आकर कोई भी कदम ना उठाएं क्योंकि शेयर मार्केट एक ऐसा जरिया(Platform) है जहां से आप अपनी समझदारी एवं ज्ञान से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं परंतु बिना सोचे समझे उठाया गया कदम आपके पैसों को डूबा भी सकता हैं I
- भविष्य को देखकर ही निवेश करें : यानी हमारे कहने का मतलब है अगर आप किसी कंपनी को भलीभांति समझते हैं और आपको लगता है कि भविष्य में उसके द्वारा बनाए जाने वाले उत्पाद बाजार में कुछ बातें करने की क्षमता रखते हैं तो आप उस कंपनी के साथ में निवेश कर सकते हैं I परंतु निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी जुटा लें उसने बीते कुछ सालों में किस तरह से कार्य किया है एवं आपने इन्वेस्टर्स को किस प्रकार का रिटर्न प्रदान किया है आदि I आपका अगर शेयर मार्केट से रोज पैसे कमाने चाहते हैं तो आप अनुभवी निवेशक के साथ मिलकर ट्रेडिंग कर सकते हैं जो आपको इस बारे में गाइड(Guide) करते हैं परंतु वह इस कार्य के लिए आप से सर्विस चार्ज लेते हैं I आप उनसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम(Telegram) आदि पर संपर्क कर सकते हैं I
- शेयर मार्केट से हमेशा Updated रहें : क्योंकि शेयर मार्केट निवेश करने की एक ऐसी जगह है जहां मार्केट में कुछ समय के लिए चढ़ाव एवं कुछ समय के लिए गिराओ आम बात है I आपको लगता है किसी विशेष सेक्टर की कंपनी अभी घाटे में है परंतु आने वाले समय में वह अच्छा रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दे सकती है तो आप उस कंपनी में निवेश कर सकते हैं Iवहीं दूसरी तरफ अगर आपको लगता है कि किसी विशेष सेक्टर की कंपनी अभी मुनाफा दे रही है परंतु कुछ समय बाद वह घाटे में जा सकती है तो आप उस कंपनी के शेयर समय पर बेच दे I
- शेयर मार्केट में निवेश करते समय हमेशा अपनी भावनाओं पर संयम रखें : भावनाओं में आकर शेयर खरीदे या बेचे ना यदि आप भावनाओं में आकर शेयर बेचते एवं खरीदते हैं तो इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है I तो शेयर्स खरीदते एवं बेचते समय अपनी समझदारी एवं प्राप्त ज्ञान का इस्तेमाल करें I शेयर मार्केट में जिन कंपनियों के शेयर्स के दाम कम हो एवं वह भविष्य में आपके निवेश किए गए पैसों पर कई गुना रिटर्ंस दे सकते हैं I उन कंपनियों के बारे में अधिक जानकारी जुटाकर एवं कंपनी का इतिहास देखकर आपको लगता है कि वह कंपनी आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकती है तो आप उन कंपनियों में आपने पैसे निवेश कर सकते हैं|
- शेयर बाजार में अफवाहों से हमेशा दूर रहे क्योकि यह आपके पैसों को डुबाने का काम करती है : कई बार किसी विशेष कंपनी के नुकसान को देखकर लोग अंदाजा लगाना शुरू कर देते है कि अब यह कंपनी जल्द ही डुबने वाली है I ऐसे में लोग उसमें से अपना पैसा निकालने लगते है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि भले ही कंपनी घाटे में क्यूं ना जा रही हों परन्तु वह अपने नुकसान की भरपाई कर लेती है।
हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अफवाहों की जगह हम तथ्यों पर ध्यान दे और तथ्यों के हिसाब से पैसा लगाये और निकाले।
7 thoughts on “शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमाए ? (2023 )”